Google

Box Office:-सलमान खान की फिल्म भारत को मिली बम्पर ओपनिंग,बनाए 3 बड़े और अनोखे रिकॉर्ड


Box Office:-सलमान खान की फिल्म भारत को मिली बम्पर ओपनिंग,बनाए 3 बड़े और अनोखे रिकॉर्ड


दोस्तों बॉलीवुड सिनेमा में आज के दौर में सबसे बड़ा स्टारडम सलमान खान का है. आज सलमान खान की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ नहीं बल्कि 300 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद लगाई जाती है. साल में एक फिल्म से बड़ा धमाका करने के लिए मशहूर एक्टर सलमान खान की फिल्म भारत थिएटरों में दस्तक दे चुकी है. देश और दुनियाभर के करीब 6000 स्क्रीन पर फिल्म भारत को रिलीज किया गया है.
फिल्म भारत की कहानी भारत-पाकिस्तान के विभाजन से शुरू होती है. इसमें सलमान खान की एंट्री 18 वर्ष की उम्र के लड़के के रूप में दिखाई गई है. एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में किसी तरह का वल्गर सीन नहीं होने की वजह से इसे लोग फॅमिली के साथ देखना पसंद कर रहे है. जो भी इसे देखकर थिएटर से बाहर निकल रहा है वो इसे सलमान खान की एक लाजवाब फिल्म बता रहा है.






 बता दें कि सलमान खान की फिल्म ने ऐसे तीन महा रिकॉर्ड बना दिए हैं जो 'भारत' फिल्म से पहले कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में उसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं |


भारत ने पहले  दिन  बनाये ये रिकॉर्ड :-

पहला रिकॉर्ड : भारत एक ऐसी पहली बॉलीवुड फिल्म है जिनको ऑस्ट्रेलिया में 75 और यूएई में 121 जगहों पर रिलीज किया गया है | इस फिल्म से पहले कोई भी बॉलीवुड फिल्म ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है |

दूसरा रिकॉर्ड : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब तक एक भी बॉलीवुड फिल्म सऊदी अरेबिया में रिलीज नहीं की गई है, लेकिन सलमान खान की फिल्म भारत ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी है जिसे हम एक महा रिकॉर्ड कर सकते हैं |
तीसरा रिकॉर्ड : अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित की गई फिल्म भारत 70 देशों में रिलीज की गई है और हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस फिल्म को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है | जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान का स्टारडम कितना है |
                              

REVIEW(Bharat):-

अगर हम बात करें इस फिल्म की रेटिंग रिव्यू के बारे में तो ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पांस सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और हर कोई सलमान कैटरीना की जोड़ी और अली अब्बास जफर के डायरेक्शन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दिशा पटानी ने भी किसी का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है | क्रिटिक्स की रिव्यू के बात करें तो इस फिल्म को ज्यादातर हर तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है |आपको बता दें फिल्म को अली अब्बास जफर ने 100 करोड़ की लागत के साथ बनाई थी और फिल्म 'ओड टू माय फादर' कोरियन फिल्म का रीमेक है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की तरफ से 'भारत' को पॉजिटिव रिव्यू भी मिली है। 'भारत' सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें सलमान खान के कई लुक देखने को मिलते हैं।

Collection(Bharat):-

फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर तो काफी पसंद किया गया और अच्छी व्यूज़ भी मिली थी उसी तरह 'भारत' को थिएटर्स में भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में दिखेंगे। सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है जिसने 40.35 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी और उसके बाद 'सुल्तान' जिसकी ओपनिंग डे कलेक्शन 36.54 करोड़ रुपए की रही थी।वहीं बात करें 'भारत' फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तो ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने भी अनुमान लगाया है कि 'भारत' पहले दिन 35 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। वहीं इसी कमाई के साथ 'भारत' सलमान खान की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में 'टाइगर जिंदा है' (34.10 करोड़), 'एक था टाइगर' (32.92 करोड़) और 'बजरंगी भाईजान' (27.25 करोड़) रुपए को पीछे छोड़ दिया है।


Post a Comment

0 Comments